निगोहां। निगोहां के रघुनाथ खेड़ा गांव स्थित 73 नंबर सरकारी नलकूप से पानी न मिलने से सुख रही धान की फसल देख किसान आक्रोशित हो उठा और ऑपरेटर से नाराज दर्जनों किसान सरकारी नलकूप पहुचकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं हंगामे की सूचना पाकर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहाँ किसानों ने आरोप लगाया कि नलकूप में तैनात ऑपरेटर कभी आता नही और गांव के ही एक दबंग को चाभी दे रखे हैं और वह मनमानी तरीके से किसानों से पैसा भी ले लेता और पानी भी नहीं लगाता।ऑपरेटर बदलने के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए।
मंगलवार को रघुनाथ खेडा गांव के 73 न0 सरकारी नलकूप से पानी न मिलने से सुख रही धान की फसल देख आक्रोशित किसानों ने ऑपरेटर बदलने की मांग को लेकर नलकूप पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया
रघुनाथ खेडा के मौजूद किसान राजेन्द्र मौर्या, मुनेश्वर, कुलदीप, विकास, घसीटे रावत, अजीत कुमार, राजकुमार, अर्जुन कुमार समेत करीब दो दर्जन किसानों ने बताया कि उनके इस नलकूप में तैनात ऑपरेटर दिनेश कभी नलकूप में नहीं आता है वह नलकूप की चाभी गांव के ही नवल किशोर को दे रखा है और नवल किशोर द्वारा मनमाने तरीके से किसानों से पैसा भी लिया जाता है और समय पर पानी भी नही लगाते इसके अलावां वह सिर्फ अपने किसानो के खेतों में ही पानी लगता है अन्य किसान सिंचाई से वंचित रहते है जिससे उनकी फसलें सुख रही है। हंगामे की सूचना पर सिंचाई विभाग से अमीन, और जिलेदार मौके पर पहुंचे और किसानों को नलकूप की चाभी बैठक कर दूसरे को सौंपने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।
अधिषाषी अभियंता अजय कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी अमीन, जिलेदार मौके पर गए थे किसान ऑपरेटर से नाराज थे इस पर उन्होंने
ऑपरेटर को फटकार भी लगाई और बैठक कर किसानो के अनुसार चाभी दूसरे को सौंपी जाएगी।