लखनऊ। नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। शिक्षकों को प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा एवं उप प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उपहार देकर सम्मानित किया।
सभी कक्षाओं के बच्चों ने अपने-अपने कक्षा कक्ष को बड़े सुंदर ढंग से झालर गुब्बारा तथा डिजाइनों से सजाया था। प्रवेश द्वार पर रिबन लगाकर रंगोली भी प्रत्येक कक्षा में बनाई गई थी। सभी बच्चों ने सुंदर-सुंदर निमंत्रण पत्र बनाकर सभी को आमंत्रित किया। प्रत्येक कक्षा अध्यापक के साथ मिलकर प्रधानाचार्य ने रिबन काटा तत्पश्चात सभी शिक्षकों के साथ कक्षाओं में प्रवेश किया। करतल ध्वनि के बीच कैंडल जलाकर केक काटा गया और मिष्ठान्न आदि का नाश्ता कराया गया। सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा में योगदान के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बच्चों से कहा कि यदि सभी विद्यार्थी शिक्षकों के मार्गदर्शन के अनुसार पढ़ाई लिखाई करके सफल होते हैं तो शिक्षकों को बहुत खुशी मिलती है। शिक्षक और माता-पिता ही अपने से ज्यादा सफल होने और ऊंचा से ऊंचा पद प्राप्त करने की कामना करते हैं। इसमें इन्हें इर्ष्या नहीं होती बल्कि अत्यंत खुशी होती है। कक्षा 12 एवं कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं शिक्षकों को समर्पित गीत प्रस्तुत किए गए। कक्षा 12 की प्रियंका रावत द्वारा कार्यक्रम का संचालन बहुत सुंदर तरीके से किया गया तथा कक्षा 9 की छात्रा नैना आनंद और महिमा कुमारी ने शिक्षक गीत प्रस्तुत किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने कक्षा अध्यापक एवं विषय अध्यापक को उपहार तथा स्वनिर्मित कलाकृतियां, शुभकामना संदेश भी भेंट किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा,पूर्व शिक्षक जेपी वर्मा, शंभू दत्त तथा सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।