![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230906-WA0003.jpg)
निगोहां। निगोहां के नरायन खेडा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही परिवारीजनों का कहना है कि उनका बेटा नशे का आदी था उतरावां का मजरा नारायण खेड़ा गांव निवासी मजदूर प्रमोद कुमार रावत (25) का 3 साल पहले विवाह हुआ था प्रमोद के नशे की आदत के चलते पत्नी ने विवाह के कुछ माह पूर्व ही छोड़कर चली गई थी और दूसरी जगह शादी कर ली थी।
तभी से प्रमोद नशे का और अधिक आदि हो गया, घर परिवार से भी ज्यादा मतलब नहीं रखता था कभी कभार मजदूरी भी चला जाता था, इधर-उधर घूमता रहता था।
पिता लालाराम ने बताया कि सोमवार उनका बेटा प्रमोद घर से निकला था जहां मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में प्रमोद का शव रस्सी के फंदे से आम के पेड़ से लटकता मिला।
शव लटकता देख ग्रामीणों ने परिवारीजनों के साथ निगोहां पुलिस को सूचना दी, वहीं पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।