
बिंदोवा मोहनलालगंज स्थित तिरुपति कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टेबलेट वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा से मोहनलालगंज विधानसभा विधायक श्री अमरेश कुमार रावत के हाथों छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया ।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाती है डिजिटल साक्षरता के दौर में टैबलेट व स्मार्टफोन छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है।
चेयरमैन डॉ प्रभात त्रिपाठी ने बताया की उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जो इतने बड़े पैमाने पर छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन एवं लैपटॉप वितरण कर रही है इस स्कीम के तहत विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा साथ ही उनके लिए यह योजना रोजगार के नए अवसर पैदा करने में अपनी भूमिका निभाएगी ।
कॉलेज के निदेशक श्री आशुतोष शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान में संचालित पाठ्यक्रमों के विषय में जानकारी दी इस अवसर पर संस्थान की ओर से संस्था के चेयरमैन डॉक्टर प्रभात त्रिपाठी निदेशक आशुतोष शर्मा सह निदेशक मोनिका शर्मा फार्मेसी प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष यादव इंजीनियरिंग प्रधानाचार्य श्री अविनाश कुमार पाल मनीष चौधरी सहित अभय दीक्षित एवं सारे कर्मचारी मौजूद रहे।