
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने नायाब तहसीलदार प्रियवंदा मिश्रा समेत उपनिरीक्षको व राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये। पहली शिकायत हुलासखेड़ा मजरा कटुवाखेड़ा निवासी शांति ने करते हुये विपक्षी रज्जन, डल्लू पर सार्वजनिक रास्ते पर पिलर गांड़ कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुये अवरूद्ध किये गये सार्वजनिक रास्ते को खुलवाये जाने की मांग की। इंस्पेक्टर ने उपनिरीक्षक कप्तान सिहं को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दियें। दूसरी शिकायत पुरसेनी निवासी अनिल कुमार ने करते हुये पड़ोसी माया राम पर पानी निकासी की नाली बंद करने का आरोप लगाते हये कार्यवाही की मांग की। इंस्पेक्टर ने चौकी इंचार्ज दिलशाद चौधरी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया थाना समाधान दिवस में कुल सात शिकायतें दर्ज हुई है।