लखनऊ। नगराम में प्रसूता और नवजात की हुई मौत के मामलें में सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल पर लापरवाही और अवैध रूप से संचालित होने पर इसकेे विरुद्ध नगराम थाने में तहरीर दी। उधर,जब नगराम पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा नही दर्ज किया तो घटना से आक्रोशित किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने किसानों के साथ थाने पर धरना शुरू कर दिया और आरोपियों पर कार्यवाई के साथ ही हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। धरनें की सूचना पर एसीपी मोहनलालगंज मौके पर पहुंचे और काफी समझाने के बाद सीएमओ से फोन पर वार्ता कराई। जिसके बाद जांच कर मुकदमा दर्ज होने का आश्वासन मिला, फिर धरना सम्पत हुआ।
ध्यान रहे कि,गोसाईगंज के बरकतनगर भट्टी के रहने वाले राजेंद्र बीते रविवार को अपनी पत्नी रेनू को लेकर नगराम के समेसी कस्बा में स्थिति केयर पाली क्लीनिक पर डिलीवरी करने के लिए आए थे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट कर लिया। सोमवार को प्रसूता रेनू और नवजात की मौत हो गयी थी। जिस पर मृतका के परिवारीजनों और ग्रामीणों ने कई घण्टों तक अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था। जिसके बाद राजेन्द्र की तहरीर पर नगराम पुलिस ने आरोपित डॉ एमडी हुसैन और उनकी पत्नी व सतगुरु प्रसाद डॉ0 प्रिंस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। हंगामे के बाद मोहनलालगज सीएचसी अधीक्षक डॉ0अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और परिवारीजनों को कार्यवाही का आश्वासन देने के साथ ही अस्पताल को सील कर दिया था
वही, इस मामलंे में मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल को अवैध करार देते हुए नगराम पुलिस को तहरीर दी कि उक्त अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करे।वही, नगराम पुलिस ने अधीक्षकी तहरीर पर मामला नही दर्ज किया। जब मुकदमा न दर्ज होने की भनक किसान यूनियन को लगी तो जिलाध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि, आरोपियों पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाए, साथ ही आरोपितों पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो। वहीं धरनें की सूचना पर एसीपी मौके पर पहुंचे और काफी समझाने के बाद सीएमओ से फोन पर बात कराई, जिसके बाद जांच कर मुकदमा दर्ज का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त हुई। धरना करीब 6 घंटे तक चला।
पूर्व विधायक पहुंचे मृतका के घर: मोहनलालगंज के पूर्व विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर मृतका रेनू के घर पहुंचे। उन्होने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और मद्द करने का भी आश्वासन दिया। उन्होने घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।