लखनऊ। नगराम के समेसी में प्रसूता और नवजात की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन भी एक्सन में आया और समेसी कस्बे के आठ संचालित अस्पतालों का सीएससी अधीक्षक नगराम ज्योति काम्बले द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई अस्पतालों में खामियां पाई गई जिनकी एक अस्पताल को बिना रजिस्ट्रेशन के पाया गया जिसे मौके पर ही बंद कर दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेजा गया है। निर्देश के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि…
समेसी कस्बे में स्तिथ केयर पॉली क्लीनिक में अस्पताल संचालक और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सोमवार को एक प्रसूता और नवजात की मौत हो गई थी। जिसको लेकर मंगलवार को अस्पताल प्रशासन भी एक्सन मोड़ पर दिखा और
सीएससी अधीक्षक आठ अस्पताल का निरीक्षण किया।
अधीक्षक नगराम ज्योति काम्बले ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले समेसी के न्यू रिलीफ हॉस्पिटल देखा जहां उन्हें व्यवस्था ठीक मिली इसके बाद , यादव क्लीनिक बंद मिला आसपास लोगों ने बताया कि जांच की सूचना के बाद डॉक्टर क्लीनिक बंद करके चले गए थे। इसके बाद ज्योति हॉस्पिटल ठीक मिला जहां डॉक्टर मौजूद मिले रजिस्टर भी ठीक मिले। इसके अलावा
एक क्लीनिक में शिवकुमार नाम का युवक मिला जिसमे कोई रजिस्ट्रेशन नही पाया गया इस पर क्लीनिक बंद करने के सख्त निर्देश दिए।
, जनता पॉली क्लीनिक में रजिस्ट्रेशन मिला लेकिन स्टॉप अप्रशिक्षित पाया गया इस पर नोटिस दी गई। लीलावती हॉस्पिटल राजकुमार नाम का व्यक्ति मिला मरीजो का एडमिशन रजिस्टर नही मिला इस पर नोटिस दी गई, बाला जी पॉली क्लीनिक में कोई रजिस्ट्रेशन नही पाया गया इस पर हॉस्पिटल को बंद करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावां
केयर पॉली क्लीनिक का निरीक्षण किया जो सील पाया गया।
अधीक्षक नगराम ज्योति काम्बले ने बताया अस्पताल और क्लीनिक की जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेजा गया है सीएमओ के निर्देश के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।