निगोहां। गुरुवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर निगोहां के रघुनाथ खेड़ा स्तिथ एस.बी.एन. इण्टर कॉलेज में छात्रों द्वारा हिंदी जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को हिंदी के महत्व बताएं।
रैली कॉलेज प्रांगण से निकलकर रघुनाथ खेड़ा गांव होते हुए पुनः कॉलेज वापस लाया गया। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य ने ग्राम वासियों को हिंदी के महत्व एवं व्यापकता का प्रचार प्रसार करते हुए विभिन्न प्रकार की उपलब्धियां बताई, साथ ही साथ हिंदी विभाग की प्रवक्ता राम किशोर यादव ने हिंदी दिवस को सार्थक करने हेतु विभिन्न लेखों को प्रस्तुत करते हुए जनमानस में अपने विचार रखे और हिन्दी की लोकप्रियता बनाये रखने का संदेश दिया।
कॉलेज प्रबन्धक अमरेंद्र यादव ने बताया कि इस हिंदी जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों में हिंदी के प्रति अपनी आस्था एवं विश्वास को जागृत करने में बल मिलेगा। कहा कि *हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हम सभी को प्राथमिकता के साथ हिंदी का सम्मान करते हुए इसका प्रचार -प्रसार करना चाहि।
इस अवसर पर माननीय प्रबंधक अमरेंद्र सिंह यादव, प्रधानाचार्य इंद्र कुमार यादव, प्रभारी नीरज यादव छात्र- छात्राएं व शिक्षक गण उपस्थित रहे।