लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गांवो में रायल्टी की आड़ में मानक से अधिक खनन जानलेवा बन गया है, शिकायतों के बाद भी जांच की बात कहकर रायल्टी से ज्यादा खनन करने वालों पर कार्यवाही की बजाय स्थानीय प्रशासन व पुलिस पल्ला झाड़ लेती है, जिसका खामियाजा लोगो को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।
धनवारा गांव में तालाब में हुये गहरे खनन में भरे पानी में डुबकर भी कुछ माह पूर्व किशोर की मौत हो गयी थी, जब प्रधान ने आधा दर्जन से था। अधिक शिकायते मानक से अधिक खनन किये जाने की थी, किशोर की मौत के बाद प्रशासन ने कार्यवाही के लिये डीएम को रिपोर्ट भेजने की बात कही लेकिन पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जबरौली,हिल्गी मीनापुर, निगोहां, हुलासखेड़ा, इन्द्रजीतखेड़ा समेत दर्जनो गांवो में रायल्टी की आड़ में मानको से अधिक खनन कर मौत का तालाब बना दिया है। ग्रामीणों ने बताया गांव से दो किलोमीटर जगंल में तालाब होने का फायदा उठाकर एक साल पहले खनन माफिया ने अपने गुर्गो के साथ जेसीबी व दर्जनो डम्परो से स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कई दिन अवैध मिट्टी निकालकर तालाब को बीस से तीन फिट गहरा कर दिया जानकारी होने पर जब ग्रामीणो ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया ओर मोर्चा लिया तो काम बंद कर खनन कराने वाले लोग मौके से भाग गये थे, मामले की तहसील अफसरो व पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई थी।