महिला को धमकाने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा गांव निवासी बबली रावत ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार को पड़ोसी पवन कुमार उर्फ बऊवा उसके घर पर स्कूटी मंगाने आया तो उसने स्कूटी देने से मना कर दिया जिसके बाद नाराज पवन ने उसे भद्दी-भद्दी गालिया देते हुये मारने पीटने की धमकी दी।जिसके बाद डरी सहमी बबली ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरूद्व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।