
(मोहनलालगंज के सिसेंडी में 23अप्रैल की रात्रि भूसा लदे पिकप डाले से ब्रेजा कार के टकराने के बाद हुये विवाद के बाद कार सवारो ने पिकप चालक समेत चार को बंधक बनाकर था पीटा,मोबाइल,चैन व पैसे छीनने का भी लगाया आरोप)
मोहनलालगंज।उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के मलाखेड़ा गांव निवासी इन्द्रपाल रावत ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 23अप्रैल की देर रात साथी आजाद मोहम्मद समेत अन्य दो लोगो के साथ पिकप डाले में भूसा लोड कर लखनऊ बेचने जा रहे थे,मोहनलालगंज के सिसेंडी पहुंचने पर सामने से आ रही मारूति की अनियंत्रित ब्रेजा कार ने पिकप डाले के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी,जिसके बाद वो गाड़ी लेकर कुछ दूर चला ही था कि कार से ओवरटेक कर उसे रोक लिया,जिसके बाद कार से उतरे चार लोगो ने नुकसान की भरपाई करने को कहा,मना करने पर असलहे व लोहे की राड से पिटाई कर मोबाइल फोन हाथो में पहना ब्रेसलेट,एक सोने की चेन व 9000रूपये छीनने के बाद पिकप मुड़वाकर चारो लोगो को एक प्लाटिगं साइड पर ले जाकर बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर गाली गलौज की।जिसके बाद हाथ पैर जोड़ने पर 1:30बजे रात्रि छोड़ा,जिसके बाद मीनापुर गांव के पास आकर पुलिस कन्ट्रोल रुम के 112 नम्बर पर पुलिस को घटना की सूचना दी,लेकिन कार्यवाही की बजाय कालूखेड़ा गांव के पास उसे छोड़कर डायल 112 के पुलिसकर्मी वापस चले गये,जिसके बाद घायल अवस्था में सभी ने निजी अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया।जिसके बाद गाड़ी मालिक से पुरी घटना बताई,24अप्रैल को छीने गये मोबाइल फोन से मुलायम यादव व लल्लन यादव निवासी मीनापुर थाना मोहनलालगंज ने मालिक को फोन कर भद्दी-भद्दी गालिया देते हुये जान से मारने की धमकी भी दी ओर पुलिस से शिकायत करने पर गाड़ी में आग लगाने की बात कही।किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़ितो ने मालिक के साथ गुरूवार को इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर लूट,बंधक बनाने,मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।एसीपी राज कुमार सिहं व इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पीड़ितो को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचकर छानबीन भी की।पीड़ित पक्ष ने आरोपियो से किया समझौता…..सूत्रो की माने तो घटना के बाद कई दिनो तक पीड़ित व आरोपियों के बीच आपस में सुलह समझौते के लिये बात होती रही,जिसके बाद उन्नाव के एक गांव के रसूखदार ने पीड़ित व आरोपियो के बीच बैठक कराकर आपस में बातचीत कराकर बीते गुरुवार को लिखित में समझौता भी कराया ओर इलाज कराने समेत हुये नुकसान की भरपाई दिलाने की बात कही लेकिन समझौते के बाद क्षतिपूर्ति ना मिलने पर भड़के पीड़ितो ने गुरूवार को शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया।