लखनऊ (डीएनएन)। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति चन्द्रशेखर की डेढ़ साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पिंकी अपनी चार बेटियों अक्षरा, शिवानी, सोमिया, शिवनेना के साथ अपने मायके | मोहनलालगंज के अतरौली गांव में रहती थी। नानी कैलाशा देवी ने बताया सोमवार की शाम छरूबजे के करीब मासूम नातिन शिवानी 5 वर्ष सड़क पार कर घर आ रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंद दिया ।
दुर्घटना में मासूम शिवानी की मौके पर | दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अतरौली गोसाईगंज मार्ग जाम कर मासूम का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणो का आरोप था हर साल अतरौली गांव के अंधे मोड़ो पर ब्रेकर ना | बनने से तेज रफ्तार से गुजरने वाले ट्रको की
चपेट में आकार कई मौते हो चुकी है। डीएम, एसडीएम से लेकर पीडब्लूडी के अफसरों ने मांग के बाद भी आज तक अंधे मोड़ों पर ब्रेकर नहीं बनाया । जिसके चलते एक बार फिर मासूम की जान चली गई। सूचना पाकर एसीपी नितिन सिंह व इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने मृतका की नानी कैलाशा देवी समेत ग्रामीणों से वार्ता कर अपने खर्चे पर गांव के अंधे मोड़ों पर स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने समेत दुर्घटना करने वाले ट्रक व चालक पर गंभीर धाराओ में मुकदमा
दर्ज कराकर मुआवजा दिलवाए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुई और मासूम का शव मौके से उठाए जाने पर परिजन व ग्रामीण राजी हुए। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित परिजनों की तहरीर पर दुर्घटना करने वाले ट्रक व चालक पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।