निगोहां: साइबर जालसाज ने सीमेंट कारोबारी को बातों में फंसाकर 35 हजार की चपत लगा दी। निगोहां के अहमदपुर खालसा निवासी संदीप कुमार की गदियाना चौराहे पर सीमेंट की दुकान है। संदीप के अनुसार सोमवार को एक फोन आया। कॉल करने वाले ने 20 बोरी सीमेंट खरीदने की बात करते हुए 7460 रुपये जीपे करने की बात कही। कुछ देर बाद 74600 रुपये ट्रांसफर होने का मेसेज आया। इसके बाद जालसाज ने फोन कर गलती से ज्यादा रुपये भेजने की बात कहते हुए लौटाने को कहा। पीड़ित ने भरोसा करते हुए खाता चेक किए बिना दो बार में 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद खाता देखने पर जालसाजी का पता चला। इंस्पेक्टर निगोहां विनोद कुमार के अनुसार तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
Related Stories
January 13, 2025
January 13, 2025
January 13, 2025