
निगोहां: घर में खड़ी कार का चालान होने से सकते में आए पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है। निगोहां के सूर्यबली खेड़ा गांव निवासी शैलेंद्र के अनुसार उनकी ब्रेजा का नंबर UP 32 NT 5163 है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनकी कार घर में खड़ी थी। इसी दौरान शाम को मोबाइल पर दो हजार रुपये के ई
चालान का मेसेज आ गया। बिना कार निकले चालान के मेसेज से पीडित सकते में आ गया। चालान देखने पर पता चला कि मारुति इको गाड़ी पर उनकी कार की नंबर प्लेट लगी है। चालान गोसाईंगंज क्षेत्र में हुआ था। इसके बाद पीड़ित ने मंगलवार को निगोहां थाने पहुंच लिखित शिकायत की है।