
मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में स्थित सन्त फ्रांसिस इंटर कॉलेज में गुरूवार को बाल मेले का आयोजन किया गया।बाल मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधान अभयकांत दीक्षित ने फीता काटकर किया।जिसके बाद मुख्य अतिथि ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।मुख्य अतिथि अभय कान्त दीक्षित ने अपने सम्बोधन में छात्रो को बाल मेले के आयोजन की शुभकामनाएँ देते हुये कहा मैंने भी अपनी प्रारम्भिक शिक्षा इसी स्कूल से प्राप्त की है मुझे प्रसन्नता है कि आज मुझे आप सभी के बीच अतिथि के रूप में बुलाया गया। प्रधान अभय दीक्षित ने पहला टोकन लेकर बच्चो द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया।मेले में छात्रों के लिए कई प्रकार के झूले, तरह-तरह के इनामी खेल,मिठाईयों समेत अन्य व्यजंनो के स्टाल लगाये गये थे।अभिभावको ने भी मेले में पहुंचकर टोकन लेकर बच्चो के स्टाल पहुंचकर उनके द्वारा बनाये गये व्यजंनो का लुफ्त उठाकर उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विजय करष्टा,पत्रकार प्रशान्त त्रिवेदी,अभिभावक प्रतिनिधि उदय राज समेत छात्र-छात्राये व शिक्षको समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।