∆ पीड़ितों ने फिल्मी स्टाइल में गन्ने के खेत में बनाया बंधक, आवाज बदल मांगी फिरौती
लखनऊ। नगर निगम और एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों का पीड़ितों ने फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया। जिसके बाद लखीमपुर ले जाकर गन्ने के खेत में बंधक बना जमकर पीटा और पत्नी को फोन कर ठगे गए बीस लाख रुपए फिरौती में मांगे। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से अपहरण में शामिल पांचों लोगों को गिरफ्तार घर घटना का खुलासा किया। डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि अलखनंदा अपार्टमेंट प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले प्रखर सेठ सात नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गए। उनकी पत्नी रिचा सेठ ने थाने पर आकर बताया कि प्रखर घर से किसी के मिलने को कह कर निकले थे। वापस घर लौटकर नहीं आए, उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा। पुलिस तलाश कर ही रही थी कि उन्होंने थाने पर सूचना दी कि देर रात उनको एक युवक ने फोन पर प्रखर के अपहरण करने की बात कही है। साथ ही उनको जीवत छोड़ने के बदले बीस लाख की मांग की। जिसकी जानकारी होते ही चार टीमें गठित कर प्रखर सेठ की तलाश शुरू कर दी गई। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से 24 घंटे के अंदर अपहरण में शामिल लखीमपुर के रहने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ओयल निवासी विकास बाबू, आमिर खान, मैलानी के विनोद कुमार, गुलजारनगर के शाबान और सरईया ओयल निवासी जमशेद ने अपहरण करने की बात कबूल की है। उनका कहना है कि प्रखर ने उनसे नगर निगम और एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपए ठग लिए थे। नौकरी न लगने पर कई बार तगादा करने के बाद भी पैसे न वापस करने पर यह कदम उठाया। आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस, अपहरण में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।
प्रखर के मोबाइल से ही मांगी फिरौती: प्रखर की पत्नी रिचा ने बताया कि प्रखर के फोन से एक युवक ने फोन पर कहा कि तुम्हारे पति का अपहरण कर लिया है। उनको देखना चाहती हो तो 20 लाख का इंतजाम करो। साथ ही उन्होंने कहा कि तुम्हारे पति ने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी से 20 लाख रुपए हड़प लिये हैं जब तक ये 20 लाख नहीं देंगें तब तक उनके पति को नहीं छोडेंगे।
Related Stories
September 8, 2024