
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव के पास बीते रविवार को पूर्व मंत्री के बेटे के लग्जरी कारो के काफिले के आगे ट्रक आने से नाराज उनके गुर्गो ने ट्रक चालक राजू समेत उसके भाई व बचाने आये दो ग्रामीणो की पिटाई कर दी थी। पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित ट्रक चालक राजू निवासी शेरपुर लवल की तहरीर पर कार नम्बर के आधार पर अज्ञात आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद कार नम्बर के आधार पर मारपीट करने वाले एक आरोपी की पहचान कर निगोहां पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया।वही पुलिस मारपीट की घटना में शामिल अन्य तीन फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया ट्रक चालक समेत ग्रामीणो की पिटाई करने की घटना में शामिल एक आरोपी संजीव कुमार मौर्य थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर सोमवार को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया।वही फरार अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया हैं।