
(एसडीएम से लिखित शिकायत कर आबादी के बीच अग्रेंजी शराब ठेका ना खोले जाने की मांग)
लखनऊ । मोहनलालगंज कस्बे के मुख्य चौराहे के पास अग्रेंजी शराब ठेका खुलने की मगंलवार को जानकारी मिलते ही कस्बावासी समेत व्यापारी विरोध में उतर आये ओर मोहनलालगंज एसडीएम अंकित शुक्ला से लिखित शिकायत करते हुये अग्रेंजी शराब ठेके का संचालन आबादी व चौराहे से हटकर कराये जाने की मांग की।मोहनलालगंज कस्बे में मौरावां तिराहे के पास रहने वाले शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,शशि कुमार अवस्थी,ज्ञान प्रकाश शुक्ला,अजय अवस्थी समेत दर्जनो लोगो ने एसडीएम से शिकायत करते हुये बताया चौराहे पर स्थित दीनू गुप्ता की दुकान पर अग्रेंजी शराब का ठेका नियमो की अनदेखी कर खोला जा रहा है,जब कि आस-पास आबादी समेत दुकाने व स्कूल है जिसके चलते लोगो को परेशानी होगी।इस लिए उक्त अग्रेंजी शराव का ठेके का संचालन कस्बे के बाहर किया जाये।जिससे लोगो समेत दुकानो में आने वाले ग्राहको व स्कूली बच्चो को परेशानी ना हो।एसडीएम ने व्यापारियो व ग्रामीणो की शिकायत को गम्भीरता से लेने की बजाय डीएम से मिलकर शिकायत करने की बात कहकर चलता कर दिया।हालाकि नाराज व्यापारियो व कस्बावासियो ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत उच्चाधिकारियो को पत्र प्रेषित किया है।