
मोहनलालगंज।पीजीआई क्षेत्र के चिरैयाबाग निवासी भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया निगोहां गांव में उसकी दूध डेयरी है,बीते सोमवार की देर रात अपने दोस्त सौरभ यादव निवासी डीएलएफ गार्डेन सिटी थाना मोहनलालगंज के साथ निगोहां कस्बे के इंटर कालेज के बगल वाले रास्ते से होकर अपनी डेयरी पर जा रहा था ओर रास्ते में बाथरूम करने के लिये रूका था तभी दबंग किस्म के देवा व उसका भाई कुलदीप निवासीगण निगोहां अपने साथी के साथ मौके पर आ धमके ओर गाली-गालौज करने लगे.विरोध करने पर तीनो ने लाठी डंडो से बुरी तरह उसकी व दोस्त की बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।