
मोहनलालगंज।गोवंशो की देखभाल और गोशाला की व्यवस्था जांचने के लिए एसडीएम अंकित शुक्ला ने मगंलवार को मोहनलालगंज के खुजौली गांव में स्थित पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम ने गोवंश के लिए गर्मी से बचाव, भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की। एसडीएम ने आवश्यक निर्देश देते हुए पशुओं को हरा चारा देने के साथ ही उचित देखभाल के निर्देश दिए।मोहनलालगंज एसडीएम अंकित शुक्ला ने मगंलवार को बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में मोहनलालगंज ब्लाक के खुजौली ग्राम पंचायत में स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां 163 पशु पाए गए। जिसके बारे में एसडीएम अंकित शुक्ला ने वहां मौजूद सचिव व कर्मचारियो से जानकारी की और उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने गोवंश के लिए भूसा और पानी की व्यवस्था की भी जांच की।लेकिन निरीक्षण के दौरान गौवंशो की चरही में हरा चारा नही दिखा,जिस पर नाराजगी जताते हुये गौवंशो को हरा चारा देने के निर्देश दिये।इस दौरान वहां मौजूद पशु चिकित्साधिकारी से गोवंश के स्वास्थ्य की नियमित जांच को कहा। एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि पानी व भूसे की व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं।प्रधान व सचिव को गोवंश के लिए गर्मी से बचाव की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही गोवंश का पशु चिकित्सकों से नियमित जांच कराने को भी कहा गया है।निरीक्षण के दौरान बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रधान राजकुमार,सचिव अकरम अंसारी मौजूद रहे।