
जिले के प्रतिष्ठित बैसवारा महाविद्यालय में दिनांक 4 अप्रैल 2025 को छात्र एवं छात्राओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने बताया कि “फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी” द्वारा शुक्रवार को सुबह 11:00 से रोजगार महाविद्यालय के लेक्चर थियेटर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इस कंपनी द्वारा रोजगार लखनऊ, कानपुर और रायबरेली के जिलों में रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएंगे । जिसके तहत रुपए 13000/- से लेकर रुपए 16000/- तक का मासिक वेतन तथा रुपए 4000/- यात्रा भत्ता, मुफ्त आवासीय सुविधा आदि प्रदान की जाएगी।
महाविद्यालय के प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्र एवं छात्राओं को बढ़-चढ़कर इस रोजगार मेले में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए, जिससे वह रोजगार प्राप्त कर सकें।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. रमेश चंद्र यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 4 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय के लेक्चर थियेटर में सभी छात्र एवं छात्राएं आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस,बैंक पासबुक, हाईस्कूल , इंटरमीडिएट, के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र को साथ में लाना अनिवार्य होगा ।
इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर निरंजन राय ,प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर कुंदन कुमार, प्रोफेसर बीके भारद्वाज, डा अजय कुमार सिंहा, डॉ सूर्य प्रकाश मिश्रा , डा सत्यद्र सिंह, डा नवीन कुमार विश्वकर्मा, डा संजीव कुमार मिश्रा, डॉ प्रवीण सिंह, डा सुरजन यादव, डा वीरेंद्र कुमार यादव, डा संदीप कनौजिया, डा नवीन कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा ,डॉ के के दीक्षित, डा मनोज कुमार त्रिपाठी, विज्ञान संकाय के समस्त सदस्य श्रीमती अंजू सिंह, लेखाकार श्री सुरेश कुमार गुप्ता, श्री शिवचंद्र, श्री हरिश्चंद्र, श्री शिव शंकर, विशाल आदि समस्त महाविद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे ।
प्राचार्य