
रायबरेली –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों में प्रत्येक वर्ष 2 स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। एम्स रायबरेली में भी 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 01 अप्रैल को दीप प्रज्वलन के साथ पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू हुआ। पखवाड़ा की शुरुआत अपर चिकित्सा अधीक्षक सह जन संपर्क अधिकारी डॉ नीरज कु श्रीवास्तव के स्वागत भाषण के साथ हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन के साथ अस्पताल परिसर में स्वच्छता के महत्व पर अपनी बातें रखी।
स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजक सचिव डॉ सुयश सिंह ने “स्वच्छता पखवाड़ा और भारत” शीर्षक, डॉ अरविंद कंचन ने “जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट” तथा डॉ टी नवीन सागर ने “घरेलू अपशिष्ट एवं रिसाइकल” पर कार्यक्रम में शामिल लोगों का ज्ञानवर्धन किया।
पखवाड़े के दौरान कुल 11 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 2 अप्रैल को स्वच्छता संकल्प रैली, 1 से 12 अप्रैल तक विशाल स्वच्छता अभियान, 06 अप्रैल को निर्मल गंगा दिवस जिसमें डलमऊ गंगा घट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, 09 अप्रैल को स्कूल हाइजीन कैंप, 11 अप्रैल को पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।
उदघाटन कार्यक्रम में डीन अकादमिक प्रो नीरज कुमारी, डीन परीक्षा प्रो प्रगति गर्ग, डीन अनुसंधान प्रो अर्चना वर्मा सहित संकाय सदस्य, उप निदेशक (प्र.) कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल यू एन राय तथा अन्य अधिकारी, छात्र एवं नर्सिंग अधिकारी उपस्थित थे।