
निगोहां। मंगलवार को विद्यालयों में नए सत्र की शुरुआत हुई जहां स्कूलों में बच्चों को नए शत्र की पुस्तकें बांटी गई। प्राइमरी में कक्षा 4 व 5 वहीं जूनियर में 6,7, व 8 की पुस्तकें बांटी गई। निगोहां के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई जिसमे निःशुल्क पुस्तकों का वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत व विशिष्ट अतिथि अभय कांत दीक्षित ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार , व सचिव विनय सागरकी मौजूदगी में बच्चों को पुस्तकें बांटी साथ ही विद्यालय में पहले दिन ही आये पांच नए बच्चों का एडमिशन लिया इससे पूर्व बच्चों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।शत्र के पहले दिन निगोहां के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कुल 416 बच्चो में से 230 बच्चे उपस्थित हुए। वहीं निगोहां प्रथामिक विद्यालय प्रथम में विद्यालय में प्रधानाध्यक रामशंकर शुक्ला द्वारा कक्षा 4 व 5 के बच्चों को पुस्तकें बांटी गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निगोहां के इस विद्यालय के एक बच्चे का नवोदय विद्यालय सेलेक्शन हुआ है सभी विद्यालयों में पहले ही दिन पुस्तकों का वितरण शुरू हो गया है। वहीं विधायक ने बताया कि भाजपा सरकार में सरकारी स्कूलों में काफी सुधार आया है सरकार सारी व्यवस्थाये समय से कर रही है इन विद्यालय के बच्चे अब डीएम एसपी बनकर निकलेंगे।निगोहां के कंपोजिट विद्यालय में संचारी रोग को लेकर बच्चो को जागरूक किया और शपथ दिलाई साथ ही तीन दिवसीय ध्यान योगा की शुरुआत भी की गई। इस दौरान काफी संख्या में बच्चों के अभिभवक व ग्रामीण मौजूद रहें।