
लखनऊ। निगोहां कस्बे के संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज नए सत्र के शुभारंभ में मंगलवार को स्कूल पहुंचे नंन्हे मुंन्हे बच्चों को टॉफी और गुब्बारे देकर उनका स्वागत किया गया। वहीं नए सत्र का उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रीसत्यनारायण इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉo बी० सी० शुक्ला ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए सर्व धर्म समभाव की भावना को ध्यान में रखते हुए विभिन्न धर्मों की आयते व उपदेश पढे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल एन्थम व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य विजय क्रास्ता द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रार्थना की गई तथा मुख्य अतिथि बी० सी० शुक्ला ने प्रेरक व जागरूक भाषण देकर बच्चों को प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य विजय क्रास्ता ने मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र अभय कांत दीक्षित, अंशुल त्रिवेदी, जय शुक्ला, मोईन खान व प्रशान्त त्रिवेदी उपस्थित रहें। *कॉलेज के पूर्व छात्र संघ का हुआ गठन*मंगलवार को नए सत्र की शुरुआत में विद्यालय के पूर्व छात्रों के संघ का एक गठन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के पूर्व छात्र अंशुल त्रिवेदी, श्री अभयकांत दीक्षित, जय शुक्ला, मोईन खान, प्रशान्त त्रिवेदी, रागिनी मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, सर आनंद, सर एरिक, शिखा सिंह, संजीव कुमारी, रूचि साह, ईरम नाज, गुलशन बानो, स्वेता द्वारा किया व राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।