
(गोसाईगंज में बुजुर्ग की सम्पत्ति को फर्जी व कूटरचित दस्तावेजो के सहारे रजिस्टर्ड वसीयत कराने वाली पत्नी समेत छ: के विरूद्व न्यायालय के आदेश पर मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने न्यायालय एसीजेएम तृतीय के आदेश पर पीजीआई अस्पताल में गम्भीर बीमारी की हालत में भर्ती बुजुर्ग को सब रजिस्टार आफिस ले जाकर चल अचल सम्पत्ति अपने नाम कराने वाली पत्नी समेत छ: के विरूद्व धोखाधड़ी व जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।गोसाईगंज के बाजार मध्य निवासी नीरज मिश्रा ने बताया उसके पिता कृष्णकांत मिश्रा बीमारी की चपेट में आने के बाद से चलने फिरने में असमर्थ थे ओर उनका लखनऊ के कई बड़े अस्पतालो में इलाज भी हुआ था,6अप्रैल2024 को पिता के गम्भीर रूप से बीमार होने पर मां मालती मिश्रा समेत भाई धीरज मिश्रा व अनुज मिश्रा ने पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया था,इस दौरान सम्पत्ति हड़पने के लिये मां समेत भाई-बहनो ने अस्पताल के कर्मचारियो की मिलीभगत से बिना आक्सीजन सपोर्ट के गम्भीर रूप से बीमार पिता को 6अप्रैल को कार से मोहनलालगंज सब रजिस्टार आफिस ले जाकर उनकी चल अचल सम्पत्ति की वसीहत अगूंठा लगाकर अपने नाम करा ली जब कि पिता पढे लिखे थे अगर होश में होते तो अपने हस्ताक्षर करते।वसीयत कराने के बाद पिता को वापस पीजीआई अस्पताल में लाकर एडमिट करा दिया गया।उक्त सभी ने धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुये कूटरचित दस्तावेजो के सहारे पिता की सम्पत्ति अपने नाम करायी।पीड़ित ने बताता मोहनलालगंज कोतवाली समेत पुलिस के उच्चाधिकारियो से पूरे मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग भी की थी लेकिन उसकी शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।जिसके बाद आरोपियो पर कार्यवाही के लिये एसीजेएम तृतीय के न्यायालय में वाद दायर किया था।जिसके बाद न्यायालय ने मामला सही पाये जाने पर सभी आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने के मोहनलालगंज पुलिस को आदेश दिये थे।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया न्यायालय के आदेश के क्रम में मृतक बुजुर्ग की सम्पत्ति को फर्जी व कूटरचित दस्तावेजो के सहारे अपने नाम कराने वाली पत्नी व दो बेटो व एक बेटी समेत छ: के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।