
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को दस दिन पहले बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी युवक राहुल निवासी काछीनखेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव को पुलिस ने मगंलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने पांच दिन पहले किशोरी को भी सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया था।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी राहुल को मगंलवार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।