
अध्यापन मेरे लिए केवल एक पेशा नहीं,बल्कि एक अद्वितीय अनुभव रहा : रामगोपाल त्रिपाठी
बोले रामगोपाल – मुझे गर्व है कि मैंने शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा की
लालगंज(रायबरेली)।शिक्षा के क्षेत्र में 35 वर्षों तक अपने योगदान से छात्रों के जीवन को दिशा देने वाले रामगोपाल त्रिपाठी की सेवानिवृत्ति पर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों,गणमान्य नागरिकों,छात्रों और ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।इंटर कॉलेज अंबारा पश्चिम में अध्यापन करने वाले श्री त्रिपाठी न केवल एक कुशल शिक्षक रहे,बल्कि अपने सरल स्वभाव और अनुशासनप्रियता के कारण सभी के प्रिय भी बने रहे।उनकी विदाई के अवसर पर प्रबंध समिति के लोगों ने एक भव्य समारोह आयोजित किया।जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और पूर्व छात्रों ने उन्हें सम्मानित किया।विद्यालय के पूर्व प्रबंधक छंगालाल बाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अध्यक्ष शंकर सहाय बाजपेई व उप प्रबंधक श्रीकांत दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा रामगोपाल त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है,वह अतुलनीय है।उनका मार्गदर्शन और अनुशासन सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।वहीं,उनके सहकर्मी शिक्षक भी इस अवसर पर भावुक हो गए।रामगोपाल त्रिपाठी विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यकर्ता भी हैं,लेकिन उनकी प्राथमिकता हमेशा शिक्षण कार्य रहा।उन्होंने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी सिखाने का कार्य किया।उनकी शिक्षण शैली और अनुशासनप्रियता के कारण उन्हें छात्रों और अभिभावकों से अपार स्नेह प्राप्त हुआ।समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि त्रिपाठी जी ने शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है।उनके मार्गदर्शन में पढ़े कई छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।समारोह के अंत में रामगोपाल त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि अध्यापन उनके लिए केवल एक पेशा नहीं,बल्कि एक अद्वितीय अनुभव रहा।मुझे गर्व है कि मैंने शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा की।उन्होंने अपने सहकर्मियों व पूर्व शिक्षकों के साथ बीते पलों को याद करते हुए उन्हें प्रणाम निवेदित किया और उनके सहयोग का आभार भी व्यक्त किया।उनकी विदाई से विद्यालय परिवार ही नहीं,बल्कि पूरे क्षेत्र में एक भावनात्मक माहौल बन गया।विदाई समारोह का संयोजन सोशल एक्टिविस्ट दिलीप बाजपेई व मुरलीधर ने किया।कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष व शिक्षक नेता अजय बाबू पांडेय ने किया।इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक शिवचंद तिवारी,प्रधानाचार्य राकेश दीक्षित,बृजेश बाजपेई,उमेश त्रिवेदी,रोहिणी तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी,धंनर तिवारी,दिलीप बाजपेई,गिरीश शुक्ला,अशोक तिवारी,दीपक बाजपेई,बालेन्द्र तिवारी,मीरा दीक्षित,अमन दीक्षित,ग्राम प्रधान राम सरोहन यादव,सरिता त्रिपाठी,सिखा त्रिपाठी,देवेंद्र बाजपेई,विशाल तिवारी,गिरीश त्रिपाठी,त्रयंबकेश्वर दीक्षित,शिवविशाल तिवारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।