सांस्कृृतिक संध्या का भी किया जायेगा आयोजन
*सायं 6 बजे से बैसवारी फाग के साथ किया जायेगा कार्यक्रम का शुभारंभ
टी के शुक्ला
लालगंज(रायबरेली)।उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में 4 अप्रैल को होली एवं ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने बताया कि कस्बे के चिकमंडी स्थित शांति उत्सव लान में होली,ईद मिलन समारोह के साथ सांस्कृृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा।श्री भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सायं 6 बजे से बैसवारी फाग के साथ किया जायेगा।कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिये संभ्रातों को सम्मानित भी किया जायेगा।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से समारोह में पहुंचने की अपील की है,जिससे आपसी भाईचारे को और मजबूत किया जा सके।