
मरीजों का आधुनिक मशीनों से किया जायेगा इलाज- डॉ वी.पी. सिंह
लालगंज रायबरेली 3 अप्रैल। कस्बे के बासूगढी बृजेन्द्र नगर में यू.एस. मेमोरियल नर्सिंग होम का उद्घाटन प्रेमवती सिंह पत्नी स्व. उमा शंकर सिंह ने फीता काटकर किया। संचालक डॉ0 वी. पी. सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपल्ब्ध कराने में नर्सिग होम मील का पत्थर साबित होगा।
इस तरह के नर्सिग होम के खुलने से क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को अब शहर जैसी सुविधा इस नर्सिंग होम में ही मिलेगा।
इस नर्सिंग होम के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र के लोगों को सही एवं त्वरित इलाज देने की पूरी कोशिश की जायेगी। अब इलाज के लिए इधर उधर जाने की ज़रुरत नहीं होगी।
यहां के मरीजों को छोटी सी छोटी बीमारियों के लिए रायबरेली व लखनऊ और कानपुर की दौड़ लगानी पड़ती थी। नजदीक जब सारी सुविधा मुहैया हो जायेगी तो उन्हें दूर जाने की जरूरत ही नहीं पडेगी।
मरीजों को आधुनिक मशीनों से जांच कर बेहतरीन इलाज किया जायेगा। नर्सिग होम के द्वारा बीपीएल व गरीबों के लिए मात्र…… रुपये की फीस में डाक्टर से सलाह लेने की व्यवस्था सराहनीय है। नर्सिंग होम के उद्घाटन पर विजय प्रताप सिंह पप्पू लोहिया, राजेश सिंह फौजी, दिनेश सिंह, देश दीपक पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह मुन्ना, पत्रकार शीतल गुप्ता, सिद्धार्थ त्रिवेदी डॉ0अरविंद सिंह,
डॉ0 ए बी सिंह, रवि शंकर दुबे श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ के नेत्र सर्जन डॉ जमाल अहमद, डॉ ए. वी. सिंह आशीष प्रताप सिंह, टी के शुक्ला पत्रकार, रामेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, शिवम पांडेय, डॉ अमित सिंह, डॉ धीरेन्द्र सिंह, विश्वास बहादुर सिंह प्रोफेसर अविनाश सिंह आप सिंह अवनेंद्र सिंह पवन सिंह अनंत विजय सिंह आदि ने हवन पूजन कर लोक कल्याण की कामना की।