» पति के विदेश में होने का उठाया फायदा
लखनऊ। मोहनलालगंज के एक गांव निवासी महिला ने बताया उसने लव मैरिज की थी, जिसके बाद पति समेत गोरखपुर में रहने लगी थी, वहा से पति सऊदी अरब में नौकरी करने चले गये, जिसके चलते वो अपने बच्चो के साथ घर में अकेली रहती थी, इस दौरान दूर के रिश्तेदार अरमान निवासी सुनारी मोहल्ला थाना नौतनवा, महाराजगंज, ढाई साल पहले उसके अकेले होने का फायदा उठाकर एक दिन घर आये तो उसने नाश्ता पानी कराया, जिसके बाद अरमान ने उसे मिठाई व कोलड्रिंक दी।
जिसे उसने व बच्चो ने खाया तो कुछ देर बाद चक्कर आने के बेहोश हो गयी, जिसके बाद अरमान ने उसके कपड़े उतारकर रेप किया ओर वीडियों भी बना लिया, जब होश आया तो तन पर कपड़े नही थी, जिस पर अरमान ने मुंह खोलने पर वीडियों वायरल कर जान से मारने की धमकी देते हुये आये दिन घर आकर उसका यौन शोषण करने लगा ओर मुंह खोलने पर पति व बच्चो को जान से मारने की धमकी भी दी। डर के कारण पति को भी कुछ नही बताया ओर गोरखपुर छोड़कर चुपचाप लखनऊ आकर रहने लगी, जहां भी आरोपी अरमान आ धमका और डरा-धमकाकर उसका शारिरिक शोषण करता रहा। पति अरब से घर खर्च के लिये जो भी पैसे भेजते थे आरोपी जबरदस्ती ले लेता था, बहुत मुश्किल से बच्चो के स्कूल की फीस जमा करता था। यही नही महिला ने बताया इसने सोने-चांदी के जेवरात भी छीन लिये थे, इस दौरान कई बार गर्भवती होने पर दवा खिलाकर उसका गर्भ भी गिरवा दिया। आरोपी के शोषण का शिकार पीड़िता के सब्र का बांध टूटा तो गुरुवार को हिम्मत जुटाकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।