
फतेहपुर। विभिन्न स्थानों पर सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। छह लोग घायल हुए। सदरकोतवाली क्षेत्र के भराहरा गांव निवासी मनोज (29) गुरुवार को किसी काम से नउवाबाग जा रहा था। नउवाबाग हाईवे पर किसी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पिता रामस्वरूप की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता ने बताया कि बेटा मजदूरी करता था। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी रामचंद्र के बाइक से कल्यानपुर थाना क्षेत्र पुत्री के घर जा रहा था। महरहा के पास अन्ना पशु सामने आने से टकरा गए। हादसे में रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी मालती और एक साल बच्चे को बाइक से शहर इलाज कराने आए थे। वह घर जा रहे थे। बहरामपुर गांव निवासी पंकज थरियांव की ओर से आ रहा था।कोतवाली क्षेत्र के सुल्ताननगर के पास बाइक सवार पंकज अनियंत्रित हो गया। उसने पहले टेंपो में टक्कर मारी। इकसे बाद जितेंद्र की बाइक से भिड़ गया। हादसे में चारों घायल हो गए।वहीं थरियांव थाना क्षेत्र के नयापुरवा निवासी जागेश्वर की 22 वर्षीय पुत्री विमला देवी शहर में एसएससी की कोचिंग करती है। वह भाई अनिल कुमार के साथ बाइक से आबूनगर की ओर जा रही थी। जिला अस्पताल के सामने बाइकों की भिड़ंत में छात्रा गिरने से घायल हो गई।