जाति पर नहीं विकास के मुद्दे पर वोट करें मतदाता :प्रमोद कुमार तिवारी
लालगंज/रायबरेली – युवा विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने कहाकि
निकाय चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और एक अच्छा नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए हमें एक बार फिर से पाच साल बाद मौका मिल रहा है। इसलिए इस मौका का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 4 मई को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें और मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। श्री तिवारी ने कहा कि युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए। जेबी प्रत्याशियों की बजाय कर्मठ, ईमानदार और स्वयं निर्णय लेकर कार्य करने वाले पढ़े-लिखे प्रत्याशी को ही मौका दें।
सभी मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए आने वाले 5 साल के लिए कठपुतलियों और मुखौटों को नकार कर नगर के विकास के लिए मतदान करें।
प्रमोद तिवारी ने कहाकि चुनाव लोकतंत्र के लिए अहम दिन मतदान होने के चलते यह ना समझें की यह केवल छूट्टी का दिन ही है। बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती की नींव और पांच साल नगर का विकास करने वाली नगर पंचायत के लिए अहम है। कई लोग यह सोचकर वोट डालने से गुरेज कर जाते हैं कि हमें चुनाव से क्या लेना देना है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। मतदान में हमें चुनाव में पूरी दिलचस्पी दिखानी चाहिए। सौ प्रतिशत मतदान होना चाहिए। हर वोटर का एक-एक वोट काफी अहमियत रखता है।
इसलिए लोगों को मतदान कर सही उम्मीदवारों का चुनाव करना होगा। अगर हम अपने मत का प्रयोग ईमानदारी और निडरता के साथ करेंगे, तो ही लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रख सकते हैं। मैं समाज के जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी मतदाताओं को अपील करता हूं कि 4 मई को सभी लोग अपने-अपने घरों से हर हाल में बाहर निकालकर अपना वोट जरूर डालें। इस तरह आप भी नगर के विकास का हिस्सा बन सकते हैं
ADD
