
मोहनलालगज कस्बे से लेकर कालोनियों में चस्पा कर ही पोस्टर
मोहनलालगज।
इंद्रजीत मऊ की रही अंतिम और लखनऊ जिले में इतिहास रचने वाली स्नातक पास निवर्तमान महिला ग्राम प्रधान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये पोस्टर छपवाकर मोहनलालगज कस्बे से लेकर कालोनियों में जाकर मतदाता जागरूकता पोस्टर अपने हाथ से लगाकर शत प्रतिशत मतदान की अलख जला रही है। यही नही नौकरी और काम के सिलसिले में नगर पंचायत से बाहर निवास कर रहे लोगों को लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए आमजन को प्रेरित कर रही हैं।
मोहनलालगज की निवर्तमान महिला ग्राम प्रधान संध्या पांडेय 2015 ग्राम पंचायत इंद्रजीत मऊ से प्रधानी का चुनाव लड़ी और जिसमे पच्चास प्रतिशत से अधिक मत पाकर लखनऊ जिले में इतिहास रचा था।जिसके बाद काफी लोकप्रिय हुई थी।वही इधर जब नवगठित नगर पंचायत के चुनाव ने जोर पकड़ा तो निर्वतमान ग्राम प्रधान संध्या पांडेय ने पहले मतदान फिर जलपान के नारे का स्लोगन देकर लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाने की अपील कर कस्बे से लेकर गांव कालोनियों में पहुचकर अपने हाथ से पोस्टर लगाकर जागरूकता की अलख जला रही है।
घरों से दूर रहे लोगो को बुलाकर डलवाए वोट———
निवर्तमान महिला ग्राम प्रधान संध्या पांडेय मतदाता जागरूकता पोस्टर चस्पा के दौरान लोगो के बीच पहुचकर अपील कर रही कि लोकतंत्र के इस पर्व में खुद भी भाग ले और भाग लेने के लिये बाहर रह रहे अपने परिवार के लोगो को बुलाकर मतदान कराए।