
पुरवा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ममता साहू के पति हरिशंकर साहू ने नगर भ्रमण के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर हमारी पत्नी को अपना समर्थन देकर विजयी बनाया तो हम आप लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि नगर पंचायत की सूरत एवं गरीबों की सेवा में हमेशा समर्पित रहूंगा लोगों का दिन ब दिन अपार समर्थन मिलनें से बिपक्षियो की नींद हराम है
श्रीपाल पत्रकार पुरवा