(केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने गोसाईगंज,नगराम,अमेठी नगर पंचायतों में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील)
मोहनलालगंज।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर अपनी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली नगर पंचायतो में भाजपा की जीत के लिये कोई कसर नही छोड़ रहे है,वो नगर पंचायतो में जनसभाये कर भाजपा प्रत्याशियों की जिताने की अपील कर रहे है.केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने विधायक अमरेश कुमार रावत के साथ गोसाईगंज कस्बे में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा प्रत्याशी निखिल मिश्रा को जिताने की अपील की।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के बाद इस बार प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। इससे प्रदेश में तेजी से विकास कार्य होगा जिसका लाभ जनता को मिलेगा।केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं आम जनता गरीब परिवार के लिए तमाम योजनाओं को लागू किया गया है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। भारत देश का नाम विश्व में जाना जाने लगा, बहुत जल्द भारत देश विश्व गुरु बनने वाला है। ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र सरकार ने हर घर नल योजना के तहत पीने के पानी की टंकी बनवा रही है, जिससे लोगों को साफ सुथरा पानी पीने को मिले।उन्होने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय था जब प्रदेश में गुंडा माफिया राज करते थे, योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडों माफियाओं के ऊपर कार्रवाई हो रही है और सजा सुनाई जा रही है। जो काम पिछली सरकारों को करना था, लेकिन वह क्यूं करते गुंडे माफिया तो उन्हीं के समय की देन है। यूपी में अब राम राज्य होगा, बहन बेटी रात में बिना डरे आ जा सकती है ऐसी कानून व्यवस्था योगी आदित्यनाथ ने दी है। जनसभा में पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत को फूलो की बड़ी माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेटकर प्रत्याशी निखिल मिश्रा ने जोरदार स्वागत किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने दूसरी जनसभा अमेठी कस्बे में करते हुये नगर पंचायत से चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी एकता निगम को भारी मतो से जिताने की अपील की।तीसरी जनसभा नगराम कस्बे में कर नगर पंचायत से चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी श्याम प्यारी लोधी को भारी मतो से जिताने की अपील की।ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा,अंकित मिश्रा,नरेश मिश्रा,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता,सन्तोष शर्मा समेत काफी संख्या कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहें।