(युवाओं की टोली अभियान से जुड़कर घर-घर जाकर मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान करने को कर रही जागरूक)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के मऊ ग्राम पंचायत की पूर्व महिला प्रधान संध्या पांडे की मतदान प्रतिशत बढाने की मुहिम से जुड़कर युवा गांव-गांव जाकर मतदाताओ से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहे है।मोहनलालगंज निवासी संध्या पांडेय 2015 में ग्राम पंचायत इंद्रजीत मऊ से प्रधानी का चुनाव लड़ी और जिसमे पच्चास प्रतिशत से अधिक मत पाकर लखनऊ जिले में इतिहास रचा था।जिसके बाद काफी लोकप्रिय हुई थी।वही इधर जब नवगठित नगर पंचायत के चुनाव ने जोर पकड़ा तो पूर्व प्रधान संध्या पांडेय ने पहले मतदान फिर जलपान के नारे का स्लोगन देकर लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाने की अपील कर कस्बे से लेकर गांव कालोनियों में पहुचकर अपने हाथ से पोस्टर लगाकर जागरूकता शुरू की इसे देखकर मोहनलालगज के युवाओं की टोली आगे आकर पूर्व महिला प्रधान की मुहिम को धार देकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है।पूर्व प्रधान की मुहिम ने सोमवार को और जोर पकड़ लिया है।मोहनलालगज के युवाओं ने स्वयं आगे आकर संध्या पांडेय से मतदाता जागरूकता के पोस्टर लेकर नगर पंचायत के गांव गांव जाकर पोस्टर चस्पा करने के साथ गांव की महिलाओं बुजुर्गो को उनके वोट का महत्त्व समझाकर वोट जरूर डालने की अपील कर रहे है।