(मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव की मोड़ के पास तेज रफ्तार कन्टेनर ने बाइक में मारी टक्कर,एक की थमी सांसे,दूसरे की हालत गम्भीर)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित कन्टेनर ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गयें।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा,जहां सोमवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी।जब कि दूसरे घायल की हालत नाजुक बनी हुयी है।पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी वेद पाल सिहं ने बताया उनका बेटा विवेक सिहं(32वर्ष) टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,रविवार की रात दस बजे के करीब बेटा विवेक गांव के ही महेश(55वर्ष) के साथ भागूखेड़ा चौराहे से घर आ रहा था जैसे ही गांव की मोड़ के पास पहुंचा ही था कि मोहनलालगंज की तरफ से बनी जा रहे तेज रफ्तार कन्टेनर ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक सहित छिटककर विवेक ट्रक के पहिये के नीचे आ गया ओर उसका दाहिना हाथ व पैर कटकर अलग हो गया.साथी महेश भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनो घायलो को सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया,जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायलो को एम्बुलेंस की मद् से ट्रामा सेंटर लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज के दौरान सोमवार की सुबह 3:00बजे विवेक सिहं की मौत हो गयी.वही दूसरे घायल महेश की हालत भी नाजुक बनी हुयी है।मृतक विवेक के परिवार में पत्नी नेहा व एक बेटी वैष्णवी(6वर्ष) व बेटा कार्तिक(3वर्ष) है।देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक विवेक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर दुर्घटना करने वाले कन्टेनर के नम्बर के आधार पर वाहन व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।