मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजेहटा गांव में एक बेहरम पिता ने अपनी किशोर बेटी की महज इस लिए पिटाई कर दी क्यो की वो अपनी बुजुर्ग दादी को खाना बनाकर खिला रही थी,ये बात पिता को पता चली तो उसने बेटी की बेहरमी से पिटाई कर घायल कर दिया,बुजुर्ग मां ने विरोध जताया तो उसे भी जान से मारने की धमकी बेटे ने दी।किसी तरह हिम्मत जुटाकर बुजुर्ग दादी पीड़ित पोती संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।