![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230502-WA0057-1024x473.jpg)
(मोहनलालगंज के कलंदरखेड़ा गांव में निजी जमीन पर थोक सब्जी मंडी लगाकर प्रतिदिन वसूले जा रहे हजारो रूपये,नही पार्किगं की व्यवस्था),
(सब्जी मंडी में आने वाले वाहनो के उतरावा-मदाखेड़ा मुख्य मार्ग पर खड़े होने से लग रहा जाम,क्षेत्रीय लोगो ने
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के कलंदरखेड़ा गांव में निजी जमीन पर थोक सब्जी मंडी लगवाकर प्रतिदिन हजारो रूपये की वसूली की जा रही लेकिन मंडी संचालक मंडी में आने वाले वाहनो के पार्किगं की व्यवस्था नही कर पा रहे है जिसके चलते प्रतिदिन सुबह उतरावाँ-मदाखेड़ा मार्ग पर सब्जी लेने आने वाले वाहनो की लम्बी कतारे लगने से सड़क पुरी तरह जाम रहती है ओर लोगो का इस रास्ते निकलना दूभर रहता है।जब कि उक्त रास्ते से हजारो छात्र-छात्राये समेत लोग अपनी नौकरी पर जाते है,लेकिन आये दिन लगने वाले जाम के झाम में
Add
![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/04/add234-1.png)
फंसकर घंटो परेशान होते है।क्षेत्रीय लोगो का आरोप है संचालक के गुर्गो समेत चालको से वाहन हटाने की बात कहने पर मारपीट व गाली-गालौज पर उतारू हो जाते है।क्षेत्रीय लोगो ने मगंलवार को पूरे मामले की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की।आप को बता दे उतरावां-मदाखेड़ा सम्पर्क मार्ग से प्रतिदिन कई दर्जन गांवो के हजारो छात्र-छात्राये लखनऊ, मोहनलालगंज, निगोहां पढने जाते है तो वही नौकरी पेशा व मजदूर भी इसी रास्ते से अपने काम पर जाते है।लेकिन बीते कई सालो से कलंदरखेड़ा गांव के बाहर एक सपा नेता अपनी जमीन पर बिना किसी परमिशन के अवैध रूप से थोक सब्जी मंडी लगवाकर अपने लोगो से हजारो की वसूली करवाते है उसके बाद भी मंडी में आने वाले वाहनो के पार्किगं की कोई व्यवस्था ना होने से सारे लोडर वाहन,बाइके सड़क पर खड़े रहते है,वही दुकानदार भी अवैध रूप से सड़क किनारे दुकाने भी लगा देते है।जिसके चलते मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम रहता है ओर इस रास्ते आने जाने वाले दर्जनो गांवो के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।क्षेत्रीय लोगो का आरोप है वाहन हटाने के लिये कहने पर संचालक के गुर्गो समेत वाहन चालक मारपीट व गाली-गालौज पर उतारू हो जाते है।नाराज क्षेत्रीय लोगो ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताता सब्जी मंडी में आने वाले वाहनो के सड़क पर खड़े होने के चलते जाम लगने के कारण उक्त रास्ते निकलने वाले लोगो को असुविधा का पता चला है।चौकी इंचार्ज को मंडी संचालक को बुलाकर वाहनो के पार्किगं की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये है।यदि हिदायत के बाद भी सुधार नही हुआ तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।