![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/04/cropped-Capture-2023-04-25-03.53.11-1.jpg)
(मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में सरकारी तालाब पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराने वाले एक नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे ईओ की लापरवाही से रूकने का नाम नही ले रहे है,गौरा गांव में सरकारी तालाब की सुरक्षित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण कराने वाले एक दबंग समेत कुछ अज्ञात पर पुलिस ने बुधवार को लिपिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।प्रशासक व ईओ द्वारा रोके जाने के बाद भी दबंग नगर निकाय चुनाव होने का फायदा उठाकर सरकारी तालाब की जमीन कब्जा कर चोरी छुपे पक्का निर्माण कराने में जुटा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में स्थित बेशकीमती सरकारी तालाब की भूमि जिसका गांटा स०-1332 के कुछ भाग पर अर्जुन पुत्र रामानन्द निवासी गौरा समेत कुछ अज्ञात लोगो द्वारा बुद्ववार की सुबह पक्का अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया,जब कि पूर्व में प्रशासक समेत ईओ ने नोटिस जारी कर कब्जा ना करने की चेतावनी भी थी,लेकिन नगर निकाय चुनाव का फायदा उठाकर पु:न निर्माण शुरू कर दिया।पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद प्रशासक हनुमान प्रसाद मौर्य ने ईओ मनीष राय को कड़ी फटकार लगाते हुये अवैध कब्जा धारको पर मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।जिसके बाद नगर पंचायत के लिपिक विजय कुमार सिहं ने कोतवाली पहुंचकर अवैध कब्जे की तहरीर दी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया लिपिक की तहरीर पर सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जा करने वाले एक नामजद समेत कई अज्ञात के विरूद्व लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।