लखनऊ। ज़ीस (ज़ेबा इंटरनेशनल एजुकेशन आफ स्काॅलरबर्डस) द्वारा होटल हिल्टन गार्डन इन, गोमतीनगर लखनऊ में एक एजुकेशन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन आलोक कुमार राय, वी. सी. लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया। कांफ्रेंस में आलोक कुमार राय, प्रो. उमा नारायण सलाहकार एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार (रिटा.) डिप्टी प्रो. वाइस चांसलर व डायरेक्टर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा “बच्चे भविष्य में किस लक्ष्य को बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकते हैं” विषय पर सलाह तथा मार्गदर्शन करते हुए अपने विचारों को प्रकट किया गया। इस कान्फ्रेंस में लखनऊ, बाराबंकी तथा अयोध्या सहित कई जनपदों के प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 40 प्रिसिंपल्स ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आमंत्रित महानुभावों ने ज़ेबा परवीन, फाउंडर डायरेक्टर (ज़ीस) का तहेदिल से आभार प्रकट किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम का आयोजन "ज़ीस" द्वारा एरा यूनिवर्सिटी, गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एमिटी यूनिवर्सिटी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, आई.एन.आई.एफ.डी. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइन सहित 25 इंस्टीट्यूशंस के साथ किया गया।