
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते महीनो में कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानो में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार उसके पास से कुछ कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया। डीसीपी ने शातिर चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की हैं। ज्ञात हो बीत फरवरी माह में मोहनलालगंज कस्बे में प्रमोद तिवारी की कपड़ो की दुकान से अज्ञात चोरो ने दो लाख रुपए से अधिक का माल समेत हजारो की नगदी पार कर दी थी. उक्त घटना के कुछ दिन बाद ही बैखोफ चोरो ने खुजौली बाजार में स्थित भाजपा नेता सूबेदार की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से लाखों रुपए के उपकरण व नगदी उड़ा दी थी। दोनो ही दुकानदारो की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस व क्राइम की संयुक्त टीमो को लगाया था। बीते रविवार को टीमो ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर सूरज सिंह निवासी सराय चन्देल खानपुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को नगराम मोड़ से उस समय गिरफ्तार किया जब वो चोरी का सामान बेचने आया था। पुलिस टीमो ने थाने लाकर शातिर चोर सूरज से पुछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर गोमतीनगर विस्तार के एक मकान से चोरी का माल बरामद किया। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया शातिर चोर के पास से एक मोबाइल फोन, होम थियेटर सेट तीन, दो शर्ट, पांच पैंट व दो लेडीज कुर्ता व 580 रूपये की नगदी बरामद की गयी है। बरामद माल के साथ चोर को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं। डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने दोनो चोरी की घटनाओ का खुलासा करने वाली पुलिस व क्राइम टीमो को दस हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की हैं।