
लखनऊ। निगोहां पुलिस ने बुधवार को एक महिला तस्कर को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के अनुसार क्षेत्र के उतरावां गांव में काफी समय से स्मैक बेचने की सूचना मिल रही थी। बुधवार को मुखबिर ने एक महिला द्वारा गुमटी में रखकर स्मैक बेचने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ मौक पर छापेमारी कर महिला रेखा सिंह को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।