
लखनऊ। निगोहां गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं। निगोहां गांव निवासी चौकीदार गनेश रावत व पड़ोसी नन्हकऊ के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। मंगलवार की देर शाम दोनो पक्षों में कहासुनी से शुरु हुआ विवाद कुछ देर में मारपीट में तब्दील हो गया। जिसके बाद जमकर हुयी मारपीट में एक पक्ष से चौकीदार गनेश व उसका बेटा शेरा, सजीवन, आलोक व दूसरे पक्ष से नन्हकऊ व संदीप घायल हो गये। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।