
लखनऊ। मोहनलालगंज के अतरौली गांव में बुधवार को युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि बुधवार की दोपहर को स्टेशन मास्टर ने अतरौली गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर पंजाब मेल ट्रेन के आगे कूदकर एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना दी थी। जिसके बाद चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आस-पास गांवों के लोगों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रहें। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिये पोस्टमार्टम हाउस की मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि युवती की उम्र लगभग तीस साल है और कद पांच फुट के करीब व रंग गेहूआ है। शरीर के ऊपरी हिस्से में पीले कलर का कुर्ता व नीचले हिस्से में पीला सफेद धारीदार पैजामा एवं गले में लाल रंग का धागा पहन रखा था। मृतका की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।