श्रीपाल जिला उन्नाव
आज दिनांक 31/3/24 को आगामी तयोहार तथा सामान्य लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सोमेन्द्र विश्वास,थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह और पुलिस फोर्स को लेकर मंगतखेडा, पुरवा कस्बा,तूरी छबिनाथ आदि गांवों में पैदल भ्रमण कर लोगों से आने वाले त्योहार, लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्ण ढंग से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील लोगों से किया।और सभी अधिकारियों ने पैदल भ्रमण के दौरान लोगों से कहा कि अगर आपकों कोई परेशान करे तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।उस पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी,व काफी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रहें। भ्रमण के दौरान सभी अधिकारियों को गांवों के लोगों के द्वारा बताया गया कि त्योहार,लोकसभा चुनाव बड़े ही शान्ति पूर्वक मनाया।व मतदान करेंगे। प्रशासन ने अभी से चुनाव व त्योहार को शांति पूर्ण कराने के लिए अपने कील कांटे मजबूत कर लिए।हर रोज प्रशासन के द्वारा पैदल चलकर सभी गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।