
श्रीपाल जिला संवाददाता
उन्नाव।आगामी ईद उल फितर के त्योहार पर होनी वाली नवाज़ के दृष्टिगत आज दिनांक 1/4/24 को उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह ने ईदगाह पुरवा, मौरावां का औचक निरीक्षण कर वहां पर साफ़ सफाई का जायज़ा लिया।और नगर पंचायत पुरवा तथा नगर पंचायत मौरावां के ई0ओ0 को सफाई व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था करने के लिए सख्त निर्देश दिए।जब से उपजिलाधिकारी ने पुरवा में अपना पदभार ग्रहण किया तब से लेकर आज तक अपने कार्य का अच्छे से निर्वाहन करके जनता के बीच मे इनके प्रति अच्छा व्यवहार की सराहना सुनने को मिल रही है।