
लखनऊ। मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव में कुछ जालसाजों ने कूटरचित कर फर्जी दस्तावेज तैयार एक किसान की बेशकीमती भूमि पर किसान की जगह दूसरे फर्जी किसान को खड़ा कर। उसकी जमीन बेच डाला। पीड़ित को जब जानकारी हुई तो पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से की पुलिस ने जालसाज 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी लव सिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह ज्यादातर अपने परिवार के कालेश्वर पुरम मऊ में रहते है उनकी पैतृक भूमि जैतीखेड़ा में है। निगोहां के जालसाज प्रॉपर्टी डीलर मोहित अपने साथी जैतीखेड़ा निवासी धीरज सिंह, सोहरपुर आनैया खरगापुर लालचंदन, कमलापुर के आदित्य कुमार व जिया मऊ के अभिषेक के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी जगह दूसरे फर्जी किसान को खड़ा कर उसकी जमीन को चन्द्रोदय नगर लखनऊ निवासी दीपिका वर्मा पत्नी संजय को बेंच डाली। पीड़ित को जब अपने अधिवक्ता द्वारा जानकारी हुई तो पीड़ित ने जालसाज मोहित से मामले पर बात की तो इस पर जालसाज ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाला, जिसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मुख्य जालसाज मोहित निवासी निगोहां समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जालसाजों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।