
लखनऊ। शुक्रवार शाम नगराम के पटवा खेडा गांव माइनर में एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इधर उधर शिनाख्त का प्रयास किया देर शाम तक शिनाख्त नही हो सकी। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर नीले रंग की शर्ट, काली पैंट थी।
एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा।