
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनलालखेड़ा गांव में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेतो में खड़ी गेहूं की फसल पर गिर पड़ा जिसके बाद खेतो में खड़ी तीन किसानो की डेढ बीघा के करीब फसल व 10बीघे के करीब फार्महाउस समेत खेतो की पराली जल गयी।ग्रामीणो से सूचना के बाद मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड वाहनो की मदद से आग पर दमकलकार्मियो ने काबू पाया गया।
मोहनलालगंज के भंसडा मजरा मोहनलालखेड़ा गांव के बाहर स्थित एक बड़े पुलिस अफसर के फार्महाउस के पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार शुक्रवार की दोपहर टूटकर खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल पर गिर पड़ा,जिसके बाद फसल धू-धू कर जलने लगी।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दो फायर बिग्रेड वाहनो की मदद से दमकलकर्मियो ने आग पर पुरी तरह काबू पाया लेकिन तब तक आग से दो सगे भाई विनोद व सुरेंद्र की एक बीघा व किसान रमेश की दस बिस्वा गेहूं की फसल व फार्महाउस समेत अन्य खेतो में आग लगने से दस बीघा के आसपास पराली जल गयी